कारोबारी ने रंगदारी न देने पर जानलेवा हमले का आरोप
शालीमार गार्डन में एक कारोबारी महबूब मलिक पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित ने पार्षद आदिल मलिक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पार्षद ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हमले के आरोप में कई लोग हिरासत में...
ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन मेन में कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले में पार्षद समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने पार्षद पर डेढ़ लाख रुपये की प्रतिमाह रंगदारी न देने पर हमला कराने का आरोप लगाया है। हालांकि, पार्षद ने डीसीपी के सामने अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया। शालीमार गार्डन मेन निवासी बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारी महबूब मलिक पर गुरुवार को छह से अधिक लोगों ने हमला किया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कारोबारी ने बताया कि स्थानीय पार्षद आदिल मलिक क्षेत्र में कारोबार करने के एवज में हर माह 1.50 लाख की रंगदारी मांग रहा था। उन्होंने पार्षद के गुर्गे नजमूद्दीन को 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे। आदिल और रुपये मांग रहा था। इनकार करने पर आदिल ने साथी जमीरू मलिक, आसिफ, मईनूद्दीन, सगीर मलिक, शाहरुख, शावेज और चार-पांच साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। शुक्रवार को पार्षद कुछ लोगों के साथ डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील को बताया कि हमले और रंगदारी के आरोप बेबुनियाद हैं। पार्षद के अनुसार, दूसरा पक्ष कई बार चुनाव हार चुका है, जिसके चलते वह रंजिश रखता है। वहीं, पुलिस जमीरू और आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।