Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBuilding Material Dealer Attacked in Shalimar Garden Video Goes Viral

कारोबारी पर दुकान में घुसकर हमला

शालीमार गार्डन में एक बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारी पर हमला हुआ। हमलावरों ने उन्हें लहूलुहान कर दिया और 50,000 रुपये भी लूट लिए। पिता के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 21 Nov 2024 09:49 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारी पर गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने हमला कर लहूलुहान दिया। उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। शालीमार गार्डन मैन में महबूब मलिक की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। उनके बेटे सद्दाम मलिक ने बताया कि गुरुवार को उनके पिता दुकान पर बैठे थे। सुबह लगभग 11 बजे जमीरू उर्फ जमीर व आसिफ निवासी परसोली अपने साथ आठ-दस लोगों को लेकर पहुंचे और पिता पर हमला कर दिया। सरिया से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हंगामा होने पर हमलावर भागे। सद्दाम ने बताया कि पिता के दोनों हाथों में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। आरोप है कि हमलावर गल्ले से 50 हजार रुपये भी ले गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन का विवाद है। इसीलिए हमला किया गया।

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना

कारोबारी के साथ हुई मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। कारोबारी पर कई लोग एक साथ हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। एक हमलावर के हाथ में सरिया लिए दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कारोबारी पर हमले के दौरान भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया महबूब मलिक ने कंप्यूटर स्क्रैप के कारोबारी जमील उर्फ जमीरू से कॉपर लिया था। उसी के 39 हजार रुपये को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी व मारपीट हुई है। जमील को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें