बिल्डर पर किराया हड़पने व फ्लैट कब्जाने का केस
गाजियाबाद के अवंतिका निवासी हरिप्रकाश ने आरोप लगाया है कि बिल्डर ने उनके फ्लैट को किराए पर दिया और दो साल तक किराया दिया, लेकिन अब 3.33 लाख रुपये बकाया है। फ्लैट खाली कराने के लिए कहने पर बिल्डर टरका...

गाजियाबाद। अवंतिका में रहने वाले हरिप्रकाश का कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन की स्टार सामेश्वरम सोसाइटी में उनका फ्लैट है। इस फ्लैट की रजिस्ट्री पीतमपुरा दिल्ली निवासी बिल्डर मैसर्स स्टार एएमडी रियलकॉन 22 नवंबर 2017 को उनके तथा उनकी पत्नी गीता के नाम हुई थी। बिल्डर ने 23 मार्च 2018 को फ्लैट उनके नाम स्थानांतरित कर दिया था। आरोप है कि बिल्डर ने वर्ष 2018 में एक व्यक्ति को एग्रीमेंट कर उनका फ्लैट किराए पर दे दिया। दो साल तक बिल्डर ने किराए का भुगतान किया, लेकिन उसके बाद बिल्डर ने किराया देना बंद कर दिया। फ्लैट खाली कराने के लिए कहने पर उन्हें टरकाया जाने लगा।
फरवरी 2025 तक बिल्डर पर 3.33 लाख रुपये किराया बकाया हो गया। किराया न देने और फ्लैट खाली न करने पर पीड़ित ने डीसीपी सिटी से गुहार लगाई। एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि 11 मई को बिल्डर के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।