Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBTech Students Attack Senior in Ghaziabad Hostel Eight Charged

सहपाठियों ने बीटेक के छात्र को कमरे में घुसकर पीटा

गाजियाबाद में नंदग्राम थानाक्षेत्र के हॉस्टल में बीटेक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने चतुर्थ वर्ष के छात्र अवनीश सिंह पर हमला किया। अवनीश ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आठ छात्रों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 1 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के हॉस्टल में बीटेक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने चतुर्थ वर्ष के छात्र पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि आठ छात्रों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। थाना पटेरक, जिला कुशीनगर के गांव नदवा निवासी अवनीश सिंह ने बताया कि वह आरकेजीआईटी गुलधर में बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र है। वह आकाश रेजीडेंसी स्थित हॉस्टल में रहता है। 28 नवंबर की रात वह कमरे में था। इसी दौरान तृतीय वर्ष के मुस्तफा, ऋषभ शर्मा, यश त्रिपाठी, छोटा प्रधान और द्वितीय वर्ष के जदल हक, दिव्यांश बंसल, आयुष मिश्रा आदि लोग आए और गाली-गलौज की। विरोध पर सभी आरोपियों ने हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के दोस्त आए तो हमलावर छात्र धमकी देते हुए भाग गए। घटना के संबंध में पीड़ित अवनीश सिंह ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें