Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBSNL employees on strike for two-day strike against non-implementation of pay commission

पे-कमीशन लागू न होने के विरोध में दो दिन की हड़ताल पर बीएसएनएल कर्मचारी

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी कामकाज छोड़कर दो दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। पे कमीशन लागू न होने के विरोध में बीएसएनएल के कर्मचारी और अधिकारी दो दिन तक हड़ताल में रहेंगे। राजनगर...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादWed, 13 Dec 2017 12:09 AM
share Share

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी कामकाज छोड़कर दो दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। पे कमीशन लागू न होने के विरोध में बीएसएनएल के कर्मचारी और अधिकारी दो दिन तक हड़ताल में रहेंगे। राजनगर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर बीएसएनएल के सभी यूनियनों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। उन्होंने पे रिवीजन की मांग के साथ टावर कंपनी के विरोध में हड़ताल की।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि बीएसएनएल के कर्मचारी अलग टावर कंपनी बनाए जाने और पे रिवीजन की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से बीएसएनएल का कामकाज प्रभावित हो रहा है। ऐसे में ग्राहकों की समस्याओं पर ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है।

शहर में करीब 35 हजार बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन हैं। इसके अलावा शहर के सभी सरकारी और निजी बैंकों में बीएसएनएल की लीज लाइन भी है, अगर उसमें किसी भी प्रकार की समस्या आई तो वह कर्मचारी द्वारा हड़ताल के चलते ठीक नहीं होगी। इसके कारण बैंक का काम भी प्रभावित हो सकता है।

खतरे में है बीएसएनएल का अस्तित्व

बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने बताया कि बीएसएनएल का अस्तित्व खतरे में है। इसके चलते बीएसएनएल कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पे कमीशन लागू न होने से उनको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधन घाटे का रोना रोता रहता है, जिसके लिए खुद प्रबंधन व सरकार जिम्मेदार है। उनका कहना है कि प्रबंधन जो भी नीति लागू करता है, उसको दिन रात एक कर बीएसएनएल का कर्मचारी जमीनी स्तर पर लागू करते हैं। कर्मचारियों ने साफ किया है कि अगर जल्द उनकी मांगों की और गौर ना किया गया तो आंदोलन का दूसरा रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें