Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBSNL employees on strike

बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल से लोग रहे परेशान

अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी और अधिकारी लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान बीएसएनएल दफ्तर में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ। बीएसएनएल यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने दो दिन से कोई काम...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादWed, 13 Dec 2017 08:04 PM
share Share
Follow Us on

अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी और अधिकारी लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान बीएसएनएल दफ्तर में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ। बीएसएनएल यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने दो दिन से कोई काम नहीं किया है। इसके चलते लोगों की शिकायतों का निस्तारण तक नहीं हो पाया है। बीएसएनएल कार्यालय से ग्राहकों को लौटना पड़ा। हालांकि गुरुवार से सामान्य तरीके से कामकाज होगा।

गाजियाबाद में बीएसएनएल में 569 कर्मचारी और 99 अधिकारी हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि तीसरे वेतन आयोग की सिफारिश एक जनवरी से लागू की जाए। केंद्र सरकार तीसरा वेतन संशोधन एक जनवरी 2017 से 15 फीसद फिटमेंट और सभी भत्तों के संशोधन के साथ हल करे। सहायक टावर कंपनी का गठन न हो। बीएसएनएल की देशव्यापी हड़ताल के चलते गाजियाबाद जिले में भी बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन स्थल पर बीएसएनएल एनएसईए के महानगर अध्यक्ष कर्मवीर नागर, जिला सचिव सुभाष त्यागी, उपेंद्र तेवतिया, सुंदरपाल भड़ाना, राकेश शर्मा, रमेश चंद्र, जयवीर त्यागी समेत अन्य शामिल रहे।

हितों की अनदेखी हो रही

बीएसएनएल अधिकारियों की एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर नागर ने कहा कि सरकार बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार प्राइवेट कंपनियों से बीएसएनएल की तुलना कर रही है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई हम तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक हक मिल नहीं जाता है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो सभी कर्मचारियों को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें