भोपुरा में ब्रेक लगाना तो नहीं बना हमले की वजह
ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता।रविवार रात रोडरेज में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में घटना के चश्मदीद और कार में सवार ललित का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल से कुछ दूर पहले कार रोकना चाहा था।...
रविवार रात रोडरेज में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में घटना के चश्मदीद और कार में सवार ललित का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने बिना बात उन पर गोली चला दी। उन्होंने घटनास्थल से कुछ दूर पहले कार रोकना चाहा था। बाइक सवार हमलावर हो सकता है उनकी कार से थोड़ा पीछे रहे हों और बाइक टकराने से बच गई हो। ललित का कहना है कि बिना बात बाइक सवार युवकों ने गोली चला दीं जिसमें उनके मित्र जितेंद्र की जान चली गई। बागपत के चांदीनगर के गांव बेहड़ापुर निवासी ललित गांव के प्रधान हैं। ललित गुरुग्राम में प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं। ललित की बुआ संतोष गुरुग्राम के गांव खटूला में रहती हैं। रविवार को ललित अपने दोस्त चिरौड़ी निवासी जितेंद्र और खेकड़ा निवासी ज्ञानेंद्र को अपनी कार में साथ लेकर बुआ के घर आम देने गए थे। रात 8:30 बजे गुरुग्राम से चलकर तीनों दोस्त भोपुरा तक 10:45 तक पहुंचे। टायलेट करने के लिए भोपुरा में कार रोकनी चाही, लेकिन तभी तीनों ने बातचीत में निर्णय लिया कि थोड़ा आगे चलकर रोकेंगे। ललित के मुताबिक कार ज्ञानेंद्र चला रहा था। हमें पता ही नहीं चला कि हमारी कार से किसी बाइक की टक्कर होते बची। जब लोनी रोड पर कोयल एंक्लेव के पास बाइक सवार युवकों ने कार रुकवाकर ठीक से कार चलाने को कहा और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक कार पर फायर झोंक दिया। यह गोली जितेंद्र की सीधे हाथ की बगल के बराबर से छाती में घुस गई। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही दूसरा फायर झोंक दिया जो ज्ञानेंद्र की पीठ में जाकर लगा। इसके बाद युवक ने कार के पीछे दो फायर किए। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर टीला मोड़ की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ललित के परिचित का मकान है। ललित अपनी कार में घायल पड़े दोनों दोस्तों को लेकर परिचित के यहां पहुंचे और उनकी कार में दोनों घायल दोस्तों को दिल्ली के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जितेंद्र की मौत हो गई जबकि ज्ञानेंद्र का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार शाम को चिरौड़ी में जितेंद्र के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।