दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो युवक भिड़े, वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को सीट को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। एक युवक ने खुद को हापुड़ क्राइम ब्रांच से बताया, जिससे दूसरा युवक तैश में आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस...
गाजियाबाद। दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को दो युवकों के बीच गुत्थम-गुत्था हो गई। बताया जा रहा है कि सीट पर बैठने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसमें एक युवक खुद को हापुड़ क्राइम ब्रांच से बताते हुए रौब गांठ रहा है। इस पर दूसरे युवक ने भी उसका गिरेबान पकड़ लिया। मारपीट की घटना गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की बताई गई, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को सीट को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। एक युवक ने कहा कि वह हापुड़ क्राइम ब्रांच से है। उससे भिड़ना महंगा पड़ेगा। पुलिस का रौब गांठने पर दूसरा युवक भी तैश में आ गया और पहले युवक का गिरेबान पकड़ लिया। दोनों एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू होने ही वाले थे कि मेट्रो में मौजूद लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराया। घटना के दौरान मेट्रो रेल के कोच में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की इस घटना को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की बताई गई, लिहाजा सिहानी गेट पुलिस जांच में जुट गई। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियों पर संज्ञान लेकर जांच की गई तो मारपीट की घटना दिल्ली के झिलमिल मेट्रो स्टेशन की निकली। हालांकि, दोनों युवक शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर उतरे थे। सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो दोनों का कोई वाहन भी यहां नहीं मिला। घटना के संबंध में कोई शिकायत भी पुलिस को नहीं मिली है। दोनों युवकों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।