खोड़ा से सटे नाले पर चारदीवारी का काम शुरू
खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के नाले पर चारदीवारी का कार्य शुरू हो चुका है। नाले के 10% हिस्से पर चारदीवारी बन चुकी है। जल्द ही बाकी हिस्से पर भी चारदीवारी बन जाएगी, जिससे हादसों पर रोक लगेगी। हाल...
ट्रांस हिंडन। खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। खोड़ा से सटे दिल्ली के नाले पर चारदीवारी का कार्य शुरू कर दिया गया है। नाले की दस प्रतिशत हिस्से पर चारदीवारी कर दी गई है। नाले के बाकी बचे हिस्से पर जल्द चारदीवारी कर दी जाएगी, जिसके बाद नाले के कारण हो रहे हादसों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। खोड़ा के संगम पार्क से सटे नाले में इसी माह बारिश के दौरान गिरकर मां-बेटे की मौत हो गई थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने भारी रोष जताया था। इस नाले की गहराई 12 फीट है और नाला पूरी तरह से खुला था, जिसके कारण आए दिन नाले में गिरने से कई घटनाएं हो रही थी। हादसे के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए नाले पर लकड़ी से बैरिकेडिंग कर दी गई थी, लेकिन अब पक्की चारदीवारी की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले पर चारदीवारी होने से बारिश के दिनों में दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।