बीएलओ को पार्टी एजेंट समझा, हंगामा हुआ
ट्रांस हिंडन। संवाददाता। मतदान के दौरान गुरुवार दोपहर भोपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र के बाहर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) के पास थैले से डेढ़ सौ से अधिक लोगों के वोटर आइडी कार्ड मिले। एक...
ट्रांस हिंडन। मतदान के दौरान गुरुवार दोपहर भोपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र के बाहर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) के पास थैले से 100 से अधिक लोगों के वोटर आइडी कार्ड मिले। एक पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ने संदेह होने पर पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ के दोनों बीएलओ को छोड़ दिया। उच्च अधिकारियों ने एसडीएम सदर को मामले की जांच दी है। सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला बीएलओ है। वह किसी कारणवश लोगों के वोटर आइडी कार्ड नहीं बांट सकी थी। महिला के पास से बरामद करीब 100 वोटर आइडी कार्ड को कब्जे में ले लिया गया है। महिला को छोड़ दिया गया है। उच्च अधिकारियों ने एसडीएम सदर को मामले की जांच सौंपी है। जांच में पता चलेगा कि बीएलओ ने लोगों के वोटरआइडी कार्ड क्यों नहीं बांटे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।