दबंगों ने दिव्यांग महिला से मारपीट की
मुरादनगर में कोट कॉलोनी निवासी अमरेज ने बताया कि उनकी मां, जो नेत्रहीन हैं, पर तीन युवकों ने लात-घूसों से हमला किया। इस हमले में वह बेहोश हो गईं। आरोपी मौके से फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि तहरीर के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 11 Dec 2024 04:31 PM
मुरादनगर। कोट कॉलोनी निवासी अमरेज ने बताया कि मां वकीलन नेत्रहीन हैं। वह आंगन में आराम कर रही थीं। पड़ोस में रहने वाले तीन युवक आए और मां पर लात-घूसों से हमला कर दिया। उन्हें इतना पीटा कि वह बेहोश हो गईं। लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आमिर उर्फ राहुल, उम्मीद और फरहाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।