भाकियू ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड बनवाने की मांग की
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड बनाने की मांग की है। भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और 10 दिन में काम शुरू न होने पर डासना और दुहाई टोल...
-भाकियू पदाधिकारियों ने मांग पूरी कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा -सर्विस रोड नहीं बनने पर डासना और दुहाई टोल फ्री करने की चेतावनी दी
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड बनाने की मांग की है। भाकियू पदाधिकारियों ने बुधवार को इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दस दिन में सर्विस रोड का काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन कर डासना और दुहाई टोल फ्री कराने की चेतावनी दी है। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने बताया कि एनएचएआई से कन्नौज अंडरपास से सर्विस रोड बनवाने की मांग की जा रही है। एनएचएआई दो साल से सर्विस रोड बनवाने का आश्वासन दे रहा है। लेकिन रोड नहीं बनाई जा रही। इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने जांच करा यह पता लगाया कि किसानों के पास खेतों तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसके बावजूद सर्विस रोड नहीं बनाई जा रही। उन्होंने एसडीएम सदर अरुण दीक्षित को ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि एनएचएआई ने
दस दिन के अंदर सर्विस रोड तैयार नहीं की तो दुहाई और डासना टोल को फ्री कराया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, जय कुमार मलिक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।