Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBJP Candidate Wins By-Election in Ghaziabad SP s Singhraj Jatav Second

उपचुनाव में बसपा समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

सत्ता संग्राम -भाजपा प्रत्याशी पहले, सपा के सिंहराज जाटव दूसरे स्थान पर रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 05:46 PM
share Share

सत्ता संग्राम -भाजपा प्रत्याशी पहले, सपा के सिंहराज जाटव दूसरे स्थान पर रहे

-बसपा के पीएन गर्ग 10,736 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे

गाजियाबाद, दीपक सिरोही। सदर सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। सपा के सिंहराज जाटव दूसरे स्थान पर रहे।

बसपा के पीएन गर्ग 10,736 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के प्रत्याशी को महज 89 वोट मिले और वह 14वें स्थान पर रहे।

उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। 20 नवंबर को चुनाव हुआ। सदर सीट पर

कुल 4,61,644 लाख मतदाता हैं। इनमें से केवल 1,53,747 मतदाताओं ने ही वोट किया था। इस तरह 33.30 फीसदी वोट पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे थे। शनिवार को गोविन्दपुरम स्थित मंडी में मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी के सिंहराज जाटव 27595 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वह दो हजार अधिक वोट लेकर अपनी जमानत बचा सके। बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग भी ज्यादा कमाल नहीं कर सके।बसपा प्रत्याशी को 10736 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के रवि कुमार 6536 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे। आजाद समाज पार्टी के सत्यपाल चौधरी 6304 वोट लेकर पांचवें स्थान पर रहे। हिन्दुस्तान निर्माण दल की पूनम 3676 वोट लेकर छठे स्थान पर रही। निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर राणा को 251 वोट मिले और वह सातवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा 250 वोट लेकर आठवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी रूपेश चंद्र 226 वोट लेकर नौवें और गयादीन अहीरवार 174 वोट लेकर दसवें स्थान पर रहे। रविकुमार पांचाल को 131 वोट मिले और वह 11वें स्थान पर रहे। धर्मेंद्र सिंह 99 वोट लेकर 12वें, मिथुन जायसवाल 99 वोट लेकर 13वें और पवन कुमार 89 वोट लेकर 14वें स्थान पर रहे।

ईवीएम में खराबी होने से 26वें चक्र में गिनती पूरी हुई

मतगणना के लिए 21 टेबल लगाई गई। इसके लिए गोविन्दपुरम स्थित मंडी में हॉल बनाया गया था।

हॉल के दोनों ओर टेबल लगाई गई। एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम रही। उसकी गिनती पूरी होने के बाद ही स्ट्रांग रूम से दूसरी ईवीएम लाई गई। हर टेबल पर तीन कर्मचारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहा। मतगणना की वीडियोग्राफी की गई। मतगणना हॉल में सीसीटीवी भी लगाए गए थे। 20 टेबल के लिए 80 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टेबल के चारों ओर सभी प्रत्याशियों को एक-एक एजेंट के लिए जगह दी। 25 चक्र में मतगणना पूरी होनी थी लेकिन एक ईवीएम में खराबी होने से उसकी गिनती 26वें चक्र कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें