Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBiker Thieves Snatch Chain from Woman in Kaushambi Police Investigating

पुलिस चौकी के पास महिला से छीनी सोने की चेन

कौशांबी थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने 12 फरवरी को महिला से चेन छीन ली। महिला रिक्शे में बैठी थीं और बदमाशों ने पीछे से आकर झपट्टा मारा। पीड़िता ने चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई। पुलिस ने CCTV...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 14 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी के पास महिला से छीनी सोने की चेन

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शे में बैठी महिला से चेन छीन ली। घटना 12 फरवरी की शाम पांच बजे की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाली विद्याश्री देवी वैशाली में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आ रही थीं। 12 फरवरी को यूपी गेट के पास से उन्होंने रिक्शा लिया। वैशाली सेक्टर एक में मैक्स अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर यूपी गेट पुलिस चौकी है। पीड़िता ने बताया कि चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। कैमरों की फुटेज से पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें