Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBike Thieves Target Students and Women in Sahibabad and Kaushambi

छात्रा से मोबाइल और महिला से छीनी चेन

ट्रांस हिंडन में बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा प्रियंका गुप्ता से मोबाइल और महिला बबीता शुक्ला से चेन छिनी। प्रियंका ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने चेन लूटने वालों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 20 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा से मोबाइल और महिला से छीनी चेन

ट्रांस हिंडन। बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर छात्रा से मोबाइल और महिला से चेन छीन ली। घटना साहिबाबाद और कौशांबी थानाक्षेत्र की है। छात्रा ने मोबाइल लुटेरों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन सुराग नहीं मिला। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलोनी निवासी प्रियंका गुप्ता निजी कॉलेज में बीकॉम की छात्रा हैं। बुधवार को वह घर के पास पिता की दवाई लेने गई थीं। घर लौटते समय रेलवे रोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रियंका से मोबाइल छीन लिया। पीड़िता शोर मचाकर इनके पीछे भागी। प्रियंका के मुताबिक वह 100 मीटर तक भागीं, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। दोनों हेलमेट लगाए थे। पीड़िता का कहना है कि मोबाइल में उनकी पाठ्य सामग्री थी, जिस कारण पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उधर, खोड़ा निवासी बबीता शुक्ला से वैशाली में बदमाशों ने चेन छीन ली। घटना 11 फऱवरी दोपहर साढ़े 12 बजे की है, जब पीड़िता अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लेने जा रही थीं। पीछे से आए दो बदमाश उन्हें धक्का मारकर चेन ले गए, जिस कारण वह गिर गईं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि चेन छीनने वाले बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी है। छात्रा से मोबाइल छीनने वालों की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें