Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBike Thieves Attack Resident Doctor in Sahibabad Escape with Mobile Phone

टप्पेबाजी कर रेजीडेंट चिकित्सक की कार से मोबाइल उड़ाया

18 नवंबर की रात, साहिबाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने रेजीडेंट डॉक्टर सतेंद्र कुमार से मोबाइल फोन छीन लिया। डॉक्टर ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने चाकू और तमंचा दिखाकर उन्हें डराया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 22 Nov 2024 08:58 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में डीसीपी कार्यालय के पास बाइक सवार बदमाशों ने टप्पेबाजी कर रेजीडेंट चिकित्सक की मार से मोबाइल फोन उड़ा लिया। पीछा करने पर बदमाशों ने वैशाली जाने वाले ऑटो स्टेंड के पास चाकू व तमंचा दिखाकर भयभीत कर दिया। घटना 18 नवंबर की रात अस्पताल से घर लौटते समय हुई। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर सतेंद्र कुमार साहिबाबाद क्षेत्र की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी में रहते है। डॉ. सतेंद्र कुमार के अनुसार 18 नवंबर की ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर जा रहे थे। रात में लगभग साढ़े 10 बजे जब वह मोहन नगर चौराहे के पास पहुंचे तो ट्रैफिक लोड के चलते कार बेहद धीमी गति से चल रही थी। मोहन नगर से यू टर्न से पहले कार की चालक साइड से एक युवक ने पैर पर गाड़ी चढ़ाने की बात कहते हुए चीखना शुरू कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तभी दूसरी तरफ से भी एक युवक शोर मचाते हुए शीशे मपर हाथ मारने लगा। इस दौरान उन्होंने जैसे ही शीशी थोड़ा नीचे किया वैसे ही उक्त युवक सीट पर रखा मोबाइल फोन लेकर भाग निकला। उन्होंने कार रोककर बदमाशों को पीछा किया तो वह वैशाली जाने वाले ऑटो स्टेंड की तरफ भागे। पीड़ित के अनुसार डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक बदमाश बाइक पर बैठकर भाग गया जबकि दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल लिया और उनकी तरफ कई बार लहराया। जिससे वह डर गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वहां से भागे बाइक सवार बदमाश भी वापस आ गए और उनमें से एक बदमाश ने भी तमंचा नुमा हथियार दिखाकर भयभीत कर दिया। दो बदमाशों द्वारा हथियार दिखाने पर वह पीछे हट गए और फिर तीनों बदमाश फरार हो गए। इस दौरान वह एक घंटे तक बदमाशों की तलाश करते रहे। बाद में वह थाने पहुंचे तो तब तक मोबाइल पर घंटी जा रही थी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे बोला कि अब रात में कुछ नहीं होगा, जो होगा सुबह होगा। रात में पीड़ित के साथ कोई भी पुलिसकर्मी जांच करने नहीं गए। अगले दिन सुबह जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी में बदमाश नजर नहीं आए। पीड़ित के अनुसार थाने के कई चक्कर लगाने पर उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें