Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBike Thief Steals Gold Chain in Rajnagar Extension Victim Pursues but Fails to Catch

बाइक सवार बदमाश ने युवक से चेन छीनी

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक बाइक सवार बदमाश ने युवक से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। नितिन बंसल ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 12 Nov 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाश ने युवक से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। घटना के संबंध में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाश को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी में रहने वाले नितिन बंसल का कहना है कि दस नवंबर की शाम करीब पांच बजे वह घरेलू सामान खरीदने के लिए सोसाइटी से निकला था। जैसे ही वह फॉर्च्यून रेजीडेंसी सोसाइटी के पास पहुंचे तो अज्ञात बाइक सवार बदमाश आया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया। उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। घटना के संबंध में नितिन बंसल ने सोमवार को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाश को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें