Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBeautification of 12 000 sq m Pond in Ghaziabad with Retaining Wall and Walking Track

तालाब के सौंदर्यीकरण पर जीडीए पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा

गाजियाबाद में सदरपुर गांव के पास 12,000 वर्ग मीटर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी और किनारे पर मिट्टी डालकर सैर के लिए ट्रैक बनेगा। इस पर लगभग पांच करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 14 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
तालाब के सौंदर्यीकरण पर जीडीए पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा

गाजियाबाद। सदरपुर गांव के पास वाले करीब 12 हजार वर्ग मीटर तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। इसकी चार दीवारी कर रिटेनिंग वॉल बनेगी। साथ ही तालाब के किनारे मिट्टी डालकर घूमने के लिए ट्रैक बनेगा, जिसपर लोग सुबह शाम सैर कर सकेंगे। इसपर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। मधुबन बापूधाम योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पास तालाब है। बरसात के दौरान तालाब का पानी खारी भूखंड व सड़क पर बहने लगता है,जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब प्राधिकरण तालाव के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाकर लोगों के लिए सुरक्षित और सुंदर बनाया जाएगा। ताकि बरसात के मौसम में पानी ओवरफ्लो न हो और आसपास के प्लाटों में न भरे। साथ ही पानी की निकाली के लिए एक नाली का निर्माण किया जाएगा। तलाब के किनारों पर मिट्टी डालकर ट्रैक बनेगा, जिसपर लोग सुबह व शाम को सैर कर सके। जीडीए अधिकारियों का दावा है कि इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसपर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही ये सभी कार्य बरसात से पहले होने की उम्मीद है।

थीम पार्कों की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होगी

शहर को बेहतर बनाने के लिए जीडीए थीम पार्क बना रहा है। कोयल एन्क्लेव में लगभग 25 करोड़ की लागत से रामायण थीम पार्क, इंदिरापुरम में 15 करोड़ की लागत से संस्कृति दर्शन और ग्रीन वुड पार्क के भी निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है। इन तीनों पार्कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन अलग-अलग कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। अब अगले सप्ताह तक टेंडर के लिए फर्म का चयन कर जमीन पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें