Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBasketball Court at Mahamaya Stadium Yet to be Synthetic Players Face Challenges

बास्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक बनाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ

असुविधा - महामाया स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक बनाने का कार्य नए

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 18 Jan 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on

असुविधा - महामाया स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक बनाने का कार्य नए साल से शुरू होना था

- इसका कार्य शुरू नहीं होने से खिलाड़ियों को सीमेंटेड कोर्ट पर अभ्यास करने में हो रही परेशानी

गाजियाबाद, संवाददाता।महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक बनाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। जिससे इस खेल के खिलाड़ियों को सीमेंटेड कोर्ट पर ही खेल का अभ्यास करना पड़ रहा जो काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसपर अभ्यास के दौरान चोट लगने का खतरा अधिक होता है। जबकि नए साल से इसे बनाने का कार्य शुरू होना था।

शहर में एकमात्र सरकारी स्टेडियम के रूप में महामाया स्टेडियम स्थित है। स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बास्केटबॉल,हॉकी,जूडो समेत अधिकांश खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए आते हैं। यहां बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के लिए एक कोर्ट बना हुआ है जो सीमेंटेड है। जिसमें करीब 25 से 30 खिलाड़ी इस खेल का अभ्यास करते हैं। कोर्ट जगह से जगह उखड़ गया है जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में समस्या होती है।उन्हें चोट लगने का डर भी बना रहता है।इस कोर्ट को सिंथेटिक बनाने के लिए खेल विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, जिसे बीते वर्ष अगस्त माह में सिंथेटिक कोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। पहले अक्टूबर से इसका कार्य शुरू होना था लेकिन हुआ नहीं।इसके बाद नए साल से सिंथेटिक बनाए जाने का काम शुरू किया जाना था। लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है। बास्केटबॉल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ी पवन व अंकित कुमार ने बताया कि सीमेंटेड कोर्ट पर अभ्यास करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। सख्त होने के कारण इसपर फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान अभ्यास करने में काफी दिक्कत हुई थी। खिलाड़ियों ने मांग कि की जल्द सीमेंटेड कोर्ट का कार्य शुरू किया जाना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में राहत मिल सके।जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि संस्था को जल्द इसका कार्य शुरू कराने के लिए कहा गया है। शीघ्र ही सीमेंटेड बास्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक बनाने का कार्य शुरू होगा। इससे खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें इसपर अभ्यास करने का अनुभव भी प्राप्त हो सकेगा।

खिलाड़ियों की कोर्ट पर मजबूत होगी पकड़-

सिंथेटिक कोर्ट बन जाने के बाद खिलाड़ी इसपर बिना किसी डर के अभ्यास कर सकेगें। उन्हें फिसल कर चोट लगने का खतरा भी कम होगा। बारिश के दौरान सीमेंटेड कोर्ट के मुकाबले इसपर अभ्यास करना सरल होगा।सिंथेटिक कोर्ट पर खिलाड़ियों की पकड़ मजबूत होती है और वे आसानी से रिबाउंड, ड्रिबलिंग आदि इस खेल से जुड़े स्किल कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें