बैंक कर्मचारी बन उड़ाए सवा तीन लाख रुपये
ट्रांस हिंडन। संवाददाता। साइबर ठगों ने दो महिलाओं से जालसाजी कर सवा तीन लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस में...
ट्रांस हिंडन। संवाददाता
साइबर ठगों ने दो महिलाओं से जालसाजी कर सवा तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है। शक्तिखंड-दो में परिवार के साथ साक्षी राठी रहती है। साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर उनके खाते से कई बार में 1.75 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि बैंक के एप्लीकेशन से खाता चेक करने पर उनके खाते में रुपये नहीं दिखा रहा था। जबकि खाते में 1.75 लाख रुपये थे। इस दौरान बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर मामले की शिकायत की। आरोप है इसी दौरान बीच में ही फोन कट गया। इसके बाद एक नंबर से मोबाइल पर खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए फोन आया। साक्षी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने झांसे में लेकर कई बार में खाते से 1.75 लाख रुपये निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत कर शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, नीति खंड-तीन निवासी सुरभी गुप्ता से ने बताया कि साइबर ठगों ने उनके पिता से उधार में लिए 25 हजार रुपये वापस करने का झांसा देकर खाते से 1.51 लाख रुपये निकाल लिए। दरअसल सुरभी गुप्ता को जालसाज ने फोन कर खाते से संबंधित जानकारी ले ली। इसके बाद उनके खाते से कई बार में रूपये निकाल लिए। मामले में सुरभी ने खाता नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ इंदिरापुरम थाना पुलिस में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।