Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBag Theft on Train Couple Loses Cash and Jewelry Traveling from Jhansi to Delhi

ट्रेन में यात्रा करने वाले दंपती का हैंडबेग चोरी

झांसी से दिल्ली यात्रा कर रहे एक दंपती का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 22,000 रुपये और 7,000 रुपये की ज्वेलरी थी। पीड़ित ने जीआरपी थाना हजरत निजामुद्दीन में शिकायत दर्ज कराई, जो विजयनगर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 19 Sep 2024 11:46 AM
share Share

-ट्रेन में बैठकर झांसी से दिल्ली ट्रेन में पहुंचा, घर पहुंचने पर नगदी-जेवर रखा हैंडबैग गायब मिला -हजरत निजामुद्दीन जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया, वहां से केस ट्रांसफर होकर विजयनगर पहुंचा

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। झांसी से ट्रेन में यात्रा करने वाले सिद्धार्थ विहार निवासी दंपती का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 22 हजार रुपये तथा सात हजार की ज्वेलरी रखी थी। पीड़ित ने घटना की शिकायत जीआरपी थाना हजरत निजामुद्दीन में शिकायत दी थी, जो ट्रांसफर होकर विजयनगर आ गई। विजयनगर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सिद्धार्थ विहार सेक्टर-10 स्थित ब्रह्मपुत्र एनक्लेन में रहने वाले विकास सिंह का कहना है कि 28 जुलाई को वह अपनी पत्नी अमुल्य सिंह के साथ झांसी से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से ट्रेन संख्या 1244 में बैठे थे। पत्नी ने अपनी पायल निकालकर बाकी सामान के साथ रख ली और सामान चेक करके रात करीब साढ़े 12 बजे लॉक लगाकर दोनों सो गए। सुबह पांच बजकर नौ बजे वह दिल्ली में ट्रेन से उतरकर घर चले गए। घर पर सामान चेक किया तो कपड़ों के बीच में रखा हैंडबेग चोरी हो गया। हैंडबैग में 22 हजार रुपये तथा करीब सात हजार रुपये की पाजेब रखी थीं। घटना के संबंध में विकास सिंह ने जीआरपी थाना हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि केस ट्रांसफर होकर विजयनगर भेजा गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें