दिल्ली जाने वालों के लिए बदस्तूर कायम है परेशानी

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता किसान आंदोलन के चलते दो महीने बाद भी गाजियाबाद के रास्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 30 Jan 2021 06:50 PM
share Share

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

किसान आंदोलन के चलते दो महीने बाद भी गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाने और दिल्ली से वालों की परेशानी बदस्तूर कायम है। पुलिस ने शुक्रवार की रात दिल्ली से गाजियाबाद की ओर मेरठ एक्सप्रेस वे की एक लेन खोल दी थी। यह लेन पूरी रात खुली रही, लेकिन शनिवार की सुबह करीब सात बजे किसानों की संख्या बढ़ते देख पुलिस ने एक बार फिर गाजीपुर की ओर बैरिकेट लगाकर एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया। वहीं एनएच नौ (मेरठ एक्सप्रेस वे) के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों को कई जगह से डायवर्ट किया गया है। ऐसे में तमाम वाहन चालक सड़कों की भूल भुलैया में उलझ जा रहे हैं। यही स्थिति मोहन नगर से दिल्ली जाने वालों के साथ भी है। उन्हें पुलिस कौशांबी से आनंद विहार के रास्ते निकाल रही है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एनएच-9 पर किसानों के बैठे होने की वजह से कई जगह डायवर्जन किया गया है। पहला डायवर्जन लालकुआं पर है। यहां से वाहनों को भरसक एक्सप्रेस से नीचे उतार कर जीटी रोड के रास्ते जाने को कहा जा रहा है। वहीं, जो वाहन जिद कर आगे निकल जाते हैं, उन्हें एबीईएस कट या फिर सेक्टर-62 से नोएडा की ओर मोड़ दिया जा रहा है। वहीं, मुख्य सड़क छोड़ने के बाद वाहन चालक अन्य सड़कों के जाल में उलझ जा रहे हैं। हापुड़ से परिवार के साथ शनिवार को दिल्ली जा रहे अशोक कौशिक ने बताया कि उन्हें लालकुआं पर ही पुलिस ने रोक दिया था। उन्हें शाहदरा होकर जाने को कहा जा रहा था। लेकिन वह आगे बढ़ आए। अब सेक्टर-62 से पुलिस उन्हें नोएडा होकर जाने को कह रही है। उन्हें दिल्ली में पांडव नगर जाना है। ऐसे में उन्हें अब काफी चक्कर काट कर जाना पड़ेगा। मोहन नगर से यूपी गेट होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को पुलिस ने कौशांबी से डायवर्ट किया था। यहां से वाहनों को आनंदविहार की ओर निकाला जा रहा था। सीधा रास्ता छोड़ कर घूम कर जाने से बचने के लिए तमाम वाहन चालक पुलिस से उलझते नजर आए।

सीमापुरी और भोपुरा बॉर्डर पर जाम

यूपी गेट बंद होने की वजह से सीमापुरी और भोपुरा बॉर्डर पर शनिवार को वाहनों का काफी दबाव था। इसके चलते दिन भर में कई बार जाम की स्थिति बनी। सीमापुरी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव दिल्ली की सीमा में ज्यादा था। हालांकि इसका असर पीछे गाजियाबाद में भी करीब आधा किमी तक देखा गया। इसी प्रकार भोपुरा बार्डर पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की वजह से वाहन रेंग कर निकलते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें