आरोग्य मेले में सामान्य बीमारी के 65 फीसदी मरीज पहुंचे
गाजियाबाद में आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को 3264 मरीज पहुंचे, जिनमें से 65 फीसदी सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रसित थे। 165 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई। 20 फीसदी मरीजों में जोड़ों के दर्द और...
गाजियाबाद। आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को 65 फीसदी सामान्य बीमारी के मरीज पहुंचे। मेले में 3264 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें सर्दी-जुकाम व बुखार से ग्रसित मरीज शामिल रहे। मेले में 165 से ज्यादा लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए शहरी पीएचसी पर पहुंचे। आरोग्य मेले में रविवार को 3264 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमेंम से 65 फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम व बुखार के पहुंचे। धूप की वजह से ठंड का प्रकोप कम होने के बाद भी बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुकाम, बुखार के 65 फीसदी मरीज इन्हीं रोगों के आ रहे हैं। 20 फीसदी मरीजों में जोड़ों के दर्द, हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर आदि की समस्या देखने को मिली। मेले में महिला चिकित्सकों ने 35 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।