Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादAttempted ATM Theft Foiled Suspect Arrested in Sahibabad

एटीएम बूथ में चोरी का प्रयास, मशीन तोड़ी

साहिबाबाद में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक युवक ने एटीएम में चोरी का प्रयास किया। विफल होने पर उसने मशीन को तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 05:00 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गुरुवार देर रात एक बजे बदमाश ने एटीएम बूथ में घुसकर चोरी का प्रयास किया। विफल होने पर मशीन तोड़ दी। बैंक के सुरक्षा अधिकारी ने साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोपी नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब नेशनल बैंक के सुरक्षा अधिकारी और पूर्व सहायक कमांडेंट चंद्र प्रकाश के अनुसार, 20 नवंबर की देर रात 12 बजकर 52 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास किया। विफल होने पर उसने वहां तोड़फोड़ कर दी। युवक की इस हरकत से मशीन का लॉक टूट गया। यदि युवक मशीन खोलने में सफल हो जाता, तो उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो सकता था। साहिबाबाद पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी विवेक कुमार, पुत्र सुधीर कुमार, निवासी लाजपतनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है और उसने नशे में इस घटना को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें