Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAttack on Family in Ghaziabad Over Money Dispute Accused Arrested

घर में घुसकर मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया

गाजियाबाद के गोविंदपुरम में एक व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी मंजीत तोमर, उसकी पत्नी और बेटे ने घर में घुसकर हमला किया। पीड़ित ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित होने और गाड़ी तोड़ने की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 16 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया

गाजियाबाद। गोविंदपुरम निवासी व्यक्ति ने रात में 11 बजे पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी और पत्नी-बेटे ने घर में घुसकर हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी तोड़ दी। आरोपी को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई। कविनगर पुलिस का कहना है कि दंपती और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। गोविंदपुरम डी-ब्लॉक में रहने वाले रवि कुमार का कहना है कि गालंद गांव में रहने वाले नवीन तोमर से उनके व्यापारिक संबंध हैं। नवीन तोमर ने उनसे गोविंदपुरम की पंचशील सोसाइटी में रहने वाले अपने परिचित मंजीत तोमर को उनसे 38 हजार रुपये लेने को कहा। मंजीत तोमर बिना सूचना दिए 13 फरवरी की रात 11 बजे अपनी पत्नी तथा बेटे को साथ लेकर उनके घर पैसे लेने पहुंच गया। रवि कुमार के मुताबिक उन्होंने देर रात में पैसों के लेन-देन के लिए मना करते हुए सुबह आने को कहा। साथ ही कहा कि वह नवीन तोमर से कन्फर्म करने के बाद ही पैसे देंगे। आरोप है कि इस बात से मंजीत तैश में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, उसने जातिसूचक शब्दों से उन्हें अपमानित भी किया। रवि कुमार का कहना है कि आरोपी उनके दरवाजे में लात मारकर पत्नी-बेटे समेत उनके घर में घुस गया और उनके साथ मारपीट की। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया। इतना ही नहीं, जाते समय आरोपियों ने उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर आकर जांच-पड़ताल की। रवि कुमार का कहना है कि मंजीत तोमर पर लूट-हत्या के केस दर्ज हैं और वह पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी ने जान-माल के खतरे का अंदेशा जताते हुए पीड़ित ने 14 फरवरी को कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मंजीत तोमर, उनकी पत्नी तथा बेटे के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें