Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAPS Defeats National Cricket Academy by 57 Runs in 8th Carpedeum B R Sharma Trophy

मुनीब चौधरी की घातक गेंदबाजी से ऐपीएस 57 रन से जीती

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही आठवां कार्पेडियम बीआर शर्मा ट्रॉफी में, ऐपीएस ने मुनीब चौधरी की बेहतरीन गेंदबाजी से नेशनल क्रिकेट एकेडमी को 57 रन से हराया। ऐपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 24 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आठवां कार्पेडियम बीआर शर्मा ट्रॉफी खेली जा रही है गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे आठवां कार्पेडियम बीआर शर्मा ट्रॉफी में मंगलवार को ऐपीएस ने मुनीब चौधरी की घातक गेंदबाजी से नेशनल क्रिकेट एकेडमी को 57 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच बने मुनीब ने छह विकेट झटके।

मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए ऐपीएस की टीम 37.4 ओवर में 229 रन बनाकर आउट हो गई। अनुराग सिंह ने 63 रन की पारी खेली। कल्याण ने 47, दिलशाद ने 39 रन बनाए। भूपेश और आरुष को तीन तीन विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत खराब रही। लेकिन इसके बाद आयुष पांडे ने एक छोर संभाले हुए 80 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिला नहीं सके। देव ने 29 रन का योगदान दिया।ऐपीएस के गेंदबाज मुनीब चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर छह विकेट झटके।इसके लिए मुनीब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें