Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादApproval Granted for Synthetic Lawn Tennis Court at Mahamaya Sports Stadium

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में लॉन टेनिस का सिंथेटिक ग्राउंड बनेगा

जिला खेल विभाग ने महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में लॉन टेनिस का सिंथेटिक ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा मिलेगी और उन्हें निजी अकादमियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 25 Nov 2024 08:56 PM
share Share

- जिला खेल विभाग ने स्टेडियम में लॉन टेनिस का ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव भेजा था, मंजूरी मिली - सरकारी स्टेडियम में इस खेल की सुविधा होने से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को लाभ होगा,कई बड़ी प्रतियोगिता भी हो सकेंगी

गाजियाबाद, संवाददाता।महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में टेनिस खिलाड़ियों के लिए लॉन टेनिस का सिंथेटिक ग्राउंड बनाया जाएगा। जिला खेल विभाग के स्टेडियम परिसर में टेनिस का ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।सरकारी स्टेडियम में टेनिस के खेल की सुविधा होने से स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

जिले के एकमात्र सरकारी महामाया स्टेडियम में क्रिकेट,बॉक्सिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, हॉकी समेत कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टेडियम में रोज़ाना करीब 200 खिलाड़ी सुबह-शाम कोच की निगरानी में अपने खेल का अभ्यास करते है।करीब 12 एकड़ में विकसित इस स्टेडियम में जिला खेल विभाग ने अब लॉन टेनिस का सिंथेटिक ग्राउंड बनाने की योजना बनाई थी।इसे बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था,जिसे मंजूरी मिल गई थी।वर्तमान में अभी स्टेडियम में टेनिस का मैदान नहीं है। इससे इस खेल से जुड़े खिलाड़ी निजी एकेडमी में अभ्यास करने जाते हैं।जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि स्टेडियम परिसर में लॉन टेनिस का सिंथेटिक ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था जिसे मंजूरी दे दी गई है। नए साल के बाद इसका कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्राउंड की सुविधा होने से टेनिस के खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।उन्हें निजी एकेडमी के मुकाबले यहां कम फीस में बेहतर अभ्यास की सुविधा होगी।लॉन टेनिस का ग्राउंड विश्वस्तरीय बनाया जाएगा ताकि भविष्य में यहां बड़े स्तर की कई प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर मिल सके। इससे लॉन टेनिस के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। स्टेडियम में इस खेल की सुविधा होने से करीब 400 खिलाड़ियों को इसका लाभ होगा। टेनिस ग्राउंड में एकल और युगल दोनों के मैच खेले जा सकेंगे।

निजी एकेडमी अथवा दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी-

इस खेल का अभ्यास करने वाले एक खिलाड़ी ने बताया कि लॉन टेनिस की सरकारी स्टेडियम में अभी सुविधा नहीं होने से खिलाड़ी निजी एकेडमी अथवा दिल्ली का रुख करते हैं अभ्यास करने के लिए। निजी एकेडमी की महंगी फीस होने से कई खिलाड़ी अभ्यास करना जारी नहीं रख पाते। महामाया स्टेडियम में इस खेल की सुविधा होने से इन खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी और वे निजी एकेडमी के मुकाबले कम फीस में बेहतर अभ्यास कर इस खेल में अपना भविष्य बना सकते हैं। इससे खिलाड़ियों को जिले से बाहर अभ्यास करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

दो अलग अलग ग्राउंड बनने से लाभ होगा-

स्टेडियम परिसर में लॉन टेनिस के दो सिंथेटिक ग्राउंड बनाए जाएंगे।दो ग्राउंड की सुविधा होने से खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। उन्हें यहां अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। लॉन टेनिस के मैदान के पास उच्च गुणवत्ता वाली लाइट भी लगाई जाएगी। ताकि शाम बाद भी खिलाड़ी लाइट में इस खेल का अभ्यास कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें