Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAnuj Tyagi T20 Memorial Tournament Suraj Stars with 67 Runs as Selman Dabang Wins

सेलमन दबंग ने सूरज के खेल से विराज क्रिकेट क्लब को आठ रन से हराया

खेल - ड्रीम पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर अनुज त्यागी टी 20 मेमोरियल टूर्नामेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 11 Nov 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

खेल - ड्रीम पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर अनुज त्यागी टी 20 मेमोरियल टूर्नामेंट खेला जा रहा है

- मैन ऑफ द मैच बने सूरज ने 67 रन की पारी खेली

गाजियाबाद, संवाददाता। ड्रीम पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में सेलमन दबंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विराज क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से मात दी। मैन ऑफ द मैच सूरज ने 67 रन की पारी खेलने के साथ एक विकेट भी लिया।

मोरटी स्थित ड्रीम पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर अनुज त्यागी टी 20 मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल मैच विराज क्रिकेट क्लब और सेलमन दबंग के बीच हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेलमन दबंग टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए। सूरज ने शानदार पारी खेलते हुए 67 रन बनाए।इसके अलावा विक्की ने 56 और विपीन ने 21 रन बनाए। माणिक शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।अजय को तीन विकेट मिला। लक्षय को हासिल करने उतरी विराज क्रिकेट क्लब 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से नमन ने सबसे ज्यादा 43, माणिक ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली टीम की तरफ से सम्यक ने तीन और सूरज ने एक विकेट लिया। मैच में 67 रन बनाने के साथ एक विकेट लेने वाले सूरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें