पशु विभाग ने दस्तक अभियान चलाया
गाजियाबाद में पशु विभाग ने दस्तक अभियान शुरू किया है, जिससे लोगों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा और इसमें मुर्गी और सूकर पालन करने...

गाजियाबाद। जिले में लोगों को पशुओं मैं होने वाली बीमारियों की जानकारी देने के लिए पशु विभाग ने दस्तक अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग जिले के सभी पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करेगा। इसके अलावा पशुओं के रखरखाव और संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अभियान एक से 30 अप्रैल तक चलेगा। इसमें विभाग मुर्गी और शुगर फार्म के संचालकों को साफ-सफाई, खाद्य और इंसेफेलाइटिस, स्पाायिरोसिस जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक करेगा। सूकर और मुर्गी पालने वाले लोगों को जागरूक कर उनके फार्म को आबादी से दूर स्थापित करने का काम करेगा। विभाग जिले और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराएगा। इसके अलावा नवीन पशु पालकों का संबंधित योजनाओं में आवेदन कराने का काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।