Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAngry Councillors Protest in Modinagar Over Halted Development Works

विकास कार्य ठप होने से नाराज सभासदों ने किया तहसील पर प्रदर्शन

मोदीनगर के नगर पंचायत निवाड़ी में विकास कार्य ठप होने पर सभासदों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि मुख्य मार्ग जर्जर है और सफाई व्यवस्था भी चौपट है। सभासदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। अधिशासी अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 8 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर,संवाददाता। नगर पंचायत निवाड़ी में विकास कार्य ठप होने से नाराज सभासदों ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन किया। सभासदों का आरोप है कि मुख्य मार्ग जर्जर हालात में पडे है,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। भाकियू किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी व नगर पंचायत निवाड़ी के सभासद एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सप्ताह के एक दिन कार्यालय में आकर बैठते है। जिस कारण नगर पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से बंद पडे हुए है। सभासदों का आरोप है कि सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट है। इतना ही नहीं गोशाला के कर्मचारियों सुबह शाम के एक व्यक्ति के यहां पर जाकर काम करते है। अघैड़ा मार्ग पूरी तरह से जर्जर पड़ा हुआ है। इस मार्ग पर आए सड़क हादसे हो रहते है। सभासदों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया है। इस मौके पर सभासद मंगू केवट,राजकुमार त्यागी,विकास त्यागी,जगदीश वाल्मीकि ,कादर खान,सुबोध त्यागी, रतन त्यागी, आलोक कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। अधिशासी अधिकारी डॉ.सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा निवाड़ी में जो टेंटर छोडे गए है,उनका निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही अन्य सड़कों का भी जीर्णोद्वार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें