खो-खो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लाने वाली एंबुलेंस में आग से हड़कंप
दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों को लाने वाली एंबुलेंस में बुधवार को आग लग गई। घटना इंदिरापुरम स्थित अटलांटा अस्पताल के बाहर हुई। खिलाड़ियों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया था और आग लगने पर...
ट्रांस हिंडन। दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों को लाई एंबुलेंस में बुधवार दोपहर आग लग गई। घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अटलांटा अस्पताल के बाहर की है, जब दोनों खिलाड़ी एंबुलेंस से उतरकर अस्पताल पहुंच गए थे। दमकल की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खो-खो विश्व कप का आयोजन चल रहा है। बुधवार को मैच के दौरान नीदरलैंड के फेलिक्स और घाना के एस्ली चोटिल हो गए। इन्हें स्टेडियम से एंबुलेंस में बैठाकर वसुंधरा स्थित अटलांटा अस्पताल लाया गया। दोनों खिलाड़ियों को यहां एंबुलेंस से उतारकर स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। लौटने के लिए चालक ने एंबुलेंस स्टार्ट की ही थी कि इसमें आग लग गई। आग का पता चलता, तब तक इसने विकराल रूप धारण कर लिया और अस्पताल के बाहर हड़कंप मच गया। चालक विकास तुरंत एंबुलेंस से उतरा और शोर मचाया तो अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और कुछ ही देर में आग बुझा दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में चालक विकास चंद के अलावा और कोई नहीं था। चालक सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ। आग कैसे लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।