Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAlwar Hosts 44th National Masters Athletics Championship Ghaziabad Athletes Shine

मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने झटके पदक

- 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलवर में आयोजित हुई गाजियाबाद, संवाददाता। राजस्थान

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 9 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने झटके पदक

- 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलवर में आयोजित हुई गाजियाबाद, संवाददाता। राजस्थान में आयोजित हुई नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शहर के मास्टर्स वर्ग के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण समेत पांच मेडल जीते।

जिला एथलेटिक्स संघ के सेक्रेटरी लिखी राम चौधरी ने बताया कि छह से आठ फरवरी तक राजस्थान के अलवर में 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में मास्टर्स एथलीट ने हिस्सा लिया था। इसमें जिले के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं। बीबी शर्मा ने 70 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में भाग लेते हुए डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो और शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीत जिले का मान बढ़ाया है। इसके अलावा वीरेंद्र सिंह ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हिस्सा लेते हुए शॉटपुट में सिल्वर मेडल एवं जीएस गौर ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें