हवा फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंची
ट्रांस हिंडन में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुँच गई है। गाजियाबाद का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया। सरकारी कार्यालयों के...
ट्रांस हिंडन। ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू होने के बाद भी शुक्रवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। गुरुवार को यह खराब श्रेणी में था। गाजियाबाद का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया।ग्रैप का चौथा चरण लागू है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकारी कार्यालय के समय में भी बदलाव किया गया है। मगर ग्रैप के मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इसीलिए शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। लोनी सर्वाधिक प्रदूषण इलाका बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार को लोनी में वायु गुणवत्ता मापक यंत्र खराब रहा। बाकी तीन स्टेशनों का भी एक्यूआई काफी ज्यादा बढ़ा। इसीलिए बाय गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गईगई। शुक्रवार को भी कई जगह ग्रैप का उल्लंघन होते मिला।
स्टेशनों का हाल
इंदिरापुरम 260
संजय नगर 274
वसुंधरा 373
लोनी बंद
ग्रैप का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। निरीक्षण कर और सख्ती बरती जाएगी। - विकास मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।