जनवरी तक 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में एआई तकनीक से होगी पढ़ाई
गाजियाबाद में जनवरी तक 100 आंगनबाड़ी केंद्र एआई तकनीक से लैस होंगे। पहले चरण में 50 केंद्रों में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी। यह तकनीक बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगी और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को...
गाजियाबाद, संवाददाता। जनवरी तक जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्र एआई तकनीक से लैस हो जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में एआई तकनीक को लागू करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने योजना तैयार की थी। इस माह पचास आंगनबाड़ी केंद्रों में एआई तकनीक वाली एलसीडी स्क्रीन लगा दी जाएगी और फिर जनवरी तक पचास अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को एआई तकनीक से लैस कर दिया जाएगा। एआई तकनीक से बच्चों की पढ़ाई के साथ आंगनबाड़ी केंद्र को संचालन करने में मदद मिलेगी। दरअसल जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एआई का विकल्प रखा, जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में एआई तकनीक लगाने के लिए रॉटरी क्लब से संपर्क साधा गया। रॉटरी क्लब ने आंगनबाड़ी केंद्रों को एआई तकनीक से लैस करने के लिए सहमति जताई, जिसके बाद जिले के मोरटी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को एआई तकनीक से लैस किया गया। एआई तकनीक से अच्छा परिणाम आने के बाद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को एआई तकनीक से लैस करने की योजना बनाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि जनवरी तक 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को एआई तकनीक से लैस कर दिया जाएगा। एआई तकनीक से आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर तरीके से बच्चों को शिक्षा मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।