आफत : एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा गाजियाबाद
ट्रांस हिंडन | प्रमुख संवाददाता गाजियाबाद बुधवार को एनसीआर का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा।...
ट्रांस हिंडन | प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद बुधवार को एनसीआर का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। दिनभर धुंध के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए। शाम को सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से प्रदूषण में इजाफा हुआ। दिनभर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में 389 दर्ज किया गया। इससे पूर्व 29 अक्तूबर को भी एक्यूआई का यही स्तर दर्ज किया गया था।
त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों पर बीते कुछ दिनों में वाहनों का दबाव बढ़ा है। इसका असर हवा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। मंगलवार देर रात ही भोपुरा के पास झुग्गियों में कई घंटे तक आग धधकती रही, जिससे वायुमंडल करीब आठ घंटे धुएं का गुबार रहा। इसके अलावा हवा की रफ्तार कम होने की वजह से हवा में धूल के कण मौजूद रहे। इस सीजन में पहली बार हवा में धूल के सूक्ष्म कण(पीएम10) और धूल के अति सूक्ष्म कण (पीएम2.5) का स्तर एक ही दिन में 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
लोनी इस सीजन में सर्वाधिक प्रदूषित बना हुआ है। हालांकि प्रशासन ने प्रदूषण में सुधार के लिए लोनी क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा कार्रवाई की है इसके बावजूद यहां प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। लोनी की ही तरह संजय नगर में भी बुधवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।