Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAdministration Takes Action Against Encroachment on Cemetery Boundary in Muradnagar

कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश कराई

मुरादनगर के सुल्तानपुर गांव में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी पर अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने पैमाइश का कार्य किया। कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि के साथ सरकारी जमीन का भी अतिक्रमण किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 17 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश कराई

मुरादनगर। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के नाम पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए प्रशासन की टीम ने सोमवार को पैमाइश का काम कराया। गांव के कुछ लोगों का कहना कि कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के नाम पर कुछ लोगों ने उसके बराबर वाले खसरे की सरकारी जमीन का भी अतिक्रमण करा लिया। अतिक्रमण की गई भूमि पर अवैध निर्माण कराकर गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस संबंध में भाजपा के देहात मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी ने शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश करने के बाद ही उसके खसरे के अनुसार चाहरदीवारी की जाए। सोमवार को लेखपाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गांव जाकर कब्रिस्तान के अलावा जोहड़ व श्याम मंदिर के खसरे की पैमाइश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें