Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAction Taken Against MMG Hospital Staff for Changing CT Scan Reports

गलत रिपोर्ट बनाने के आरोप में तीन कर्मचारी हटाए

गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर के तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। एचएलएल कंपनी ने सीएमएस के पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें सेंटर से हटा दिया। नवंबर में दिलजहां नाम की महिला की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
गलत रिपोर्ट बनाने के आरोप में तीन कर्मचारी हटाए

गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर से रिपोर्ट बदलने के आरोपी तीनों कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी है। एचएलएल कंपनी ने सीएमएस के पत्र का संज्ञान लेकर तीनों को सेंटर से हटा दिया है। सीएमएस ने इसकी पुष्टि की है। एमएमजी अस्पताल में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर सीटी (कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी) स्कैन केंद्र चलाया जा रहा है। केंद्र का संचालन एचएलएल हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी कर रही। केंद्र से नवंबर में 34 वर्षीय महिला दिलजहां के सिर की जांच की गलत रिपोर्ट बना दी गई थी। महिला के सिर में फ्रैक्चर दिखाया गया था। हापुड़ पुलिस सत्यापन कराने आई तो रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज शर्मा ने गलत रिपोर्ट पकड़ी और सीएमएस को जानकारी दी। मामले में डॉ. एके दीक्षित और डॉ. चरन सिंह जांच करते हुए सीटी स्कैन केंद्र के रेडियोग्राफर अंकित सैनी, सुपरवाइजर अशोक कुमार और रिसेप्शनिस्ट लोकेश कुमार को दोषी पाया। जांच कमेटी ने तीनों के निलंबन की सिफारिश की है। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी को पत्र लिखकर आरोपी कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर संज्ञान लेकर कंपनी ने तीनों कर्मचारियों को केंद्र से हटा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें