लोहा कारोबारी से करोड़ों का माल मंगा कर ठगी का आरोप
गाजियाबाद। लोहा मंडी में ढलाई का काम करने वाले एक लोहा कारोबारी ने मुंबई के तीन कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है।...
गाजियाबाद। लोहा मंडी में ढलाई का काम करने वाले एक लोहा कारोबारी ने मुंबई के तीन कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। कारोबारी ने अदालत के जरिए कविनगर थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित कारोबारी वासु छटवाल ने अदालत में दाखिल अपनी याचिका में बताया है कि उनकी कंपनी में मुंबई की डायमंड स्टील के प्रोपराईटर मो. आरिफ व मो. जाकिर चौधरी आकर मिले थे। इन लोगों ने अपनी कंपनी के पते पर उनकी कंपनी से एक करोड़ 48 लाख रुपये का आर्डर बुक किया था। भरोसा दिया कि माल मिलने के तत्काल बाद इसका भुगतान कर दिया जाएगा। बड़ा आर्डर होने की वजह से उनकी कंपनी द्वारा माल तैयार कर उनके पते पर भेज दिया गया। लेकिन माल पहुंचने के बाद आरोपी ने कुल 93 लाख 35 हजार रुपये का ही भुगतान किया। बाकी रकम आरोपी देने से आनाकानी कर रहे हैं। इसी प्रकार वासु मुंबई की ही एक अन्य कंपनी प्रोपराईटर आसिफ मलिक की बुकिंग पर 1 करोड़ 80 लाख 93 हजार का माल भेजा। इसमें से भी आरोपी ने करीब 60 फीसदी राशि का ही भुगतान किया है। जबकि तीसरे मामले में मुंबई की ही कंपनी ने तीन करोड 66, लाख का माल मंगाकर 1 करोड़ 74 लाख रुपये डकार जाने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि इस रकम के लिए उन्होंने तीनों कंपनियों में कई बार तगादा भी किया, लेकिन आरोपी अब उल्टा उन्हें ही धमकी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।