Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsABVP won five years in MMH College

एमएमएच कॉलेज में पांच साल बाद जीती एबीवीपी

लगातार एमएमएच कॉलेज में हार रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आखिरकार इस साल के छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रही। पांच वर्ष बाद उपाध्यक्ष पर छोड़ कर बाकी सभी मुख्य पदों पर...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादSun, 24 Dec 2017 08:14 PM
share Share
Follow Us on

2012 से लगातार एमएमएच कॉलेज में हार रही एबीवीपी आखिरकार इस साल के छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रही। पांच वर्ष बाद उपाध्यक्ष पर छोड़कर बाकी सभी मुख्य पदों पर एबीवीपी ने कब्जा किया। जीत की खुशी में एमएमएच कॉलेज के बाहर एबीवीपी के समर्थकों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े। एमएमएच कॉलेज में रविवार सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हुआ। दो बजे के बाद मतगणना शुरू हुई और पांच बजे जैसे ही अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भीष्म सिंह के जीतने की घोषणा हुई, कॉलेज परिसर से लेकर सड़क तक समर्थकों की भीड़ लग गई। प्रिंसिपल प्रो. एमके जैन और चुनाव अधिकारी प्रो. सजय सिंह ने विजयी पक्ष को उनके पद की शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष पद पर हुआ बवालएमएमएच कॉलेज में भारतीय क्रांतिकारी समिति की ओर से उपाध्यक्ष पद जीतने वाले मोहित चौधरी को लेकर जमकर बवाल हुआ। परिणाम आने के बाद अफवाह उड़ी कि मोहित चौधरी दल बदलकर एबीवीपी में शामिल हो गए हैं। हालांकि इस मामले पर मोहित चौधरी का कहना है कि वह एबीवीपी में शामिल नहीं हुए हैं।एसडी कॉलेज में 43 फीसदी मतदानशम्भू दयाल डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में 43 फीसदी मतदान हुआ। यहां निर्दलीय पैनल विजयी रहा। कॉलेज के अध्यक्ष पद पर 434 वोट पाकर अजय यादव ने कब्जा किया। वहीं आकांक्षा मिश्र 472 वोट देकर छात्र छात्राओं ने उपाध्यक्ष बनाया। 489 वोट पाकर लक्ष्मी शर्मा महामंत्री,निर्विरोध कोषाध्यक्ष काजल गौतम व सुजीत पाल 480 वोटों से संयुक्त सचिव चुने गए। शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज के बाहर चुनाव लड़ रहे दलों के प्रत्याशियों ने पुल पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। यही नहीं कॉलेज के बाहर की सड़क पर भी समर्थकों की भीड़ मतगणना तक जुटी रही। ऐसे में बाहर सुबह से लेकर शाम तक एमएमजी अस्पताल से लेकर नेहरूनगर तक लंबा जाम लग गया। एमएमएच व एसडी कॉलेज के बाहर कागज व पोस्टर सड़क पर बड़ी संख्या में पड़े रहे। एमएमएच में इन्होंने मारी बाजीनाम पद दल वोटभीष्म सिंह अध्यक्ष एबीवीपी 818मोहित चौधरी उपाध्यक्ष निर्दलीय 578दिव्यांशु भारद्वाज महामंत्री एबीवीपी 724विनय कुमार संयुक्तमंत्री एबीवीपी 841अंकित शर्मा कोषाध्यक्ष एबीवीपी 866एसडी कॉलेज में इनका दबदबा रहाअजय यादव अध्यक्ष निर्दलीय 434आकांक्षा मिश्र उपाध्यक्ष निर्दलीय 472 लक्ष्मी शर्मा महामंत्री निर्दलीय 489काजल गौतम कोषाध्यक्ष निर्दलीय निर्विरोधसुजीत पाल संयुक्त सचिव निर्दलीय 480----कांशीराम, वीएमएलजी और अब एमएमएच जैसे तीनों बड़े कॉलेजों में हारी जीत हुई है। इस जीत को लंबे समय तक कायम रखा जाएगा और छात्र-छात्राओं के हित में काम किया जाएगा।-सोनिया, वरिष्ठ सदस्य, एबीवीपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें