Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादABES Engineering College Welcomes New B Tech MCA Students with Orientation Ceremony

छात्रों को संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया

गाजियाबाद में एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक एवं एमसीए के नए छात्रों के लिए परिचय एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को कॉलेज के संसाधनों का लाभ उठाने और आवश्यक कौशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 11 Sep 2024 12:53 PM
share Share

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को बीटेक एवं एमसीए के नए छात्रों के लिए परिचय एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कॉलेज के संसाधनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। परिचय एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ एबीईएस कॉलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक और एमसीए में नए छात्रों को कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया गया और उन्हें कॉलेज के संसाधनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज के सलाहकार रघुनंदन ने इस मौके पर छात्रों को तेजी से बदलते तकनीक और व्यावहारिक वातावरण में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतरता के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज के परिसर का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर स्कूल के कई शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें