Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबाद600 Passport Applicants Clear Backlog in 2 Days Special Campaign in Ghaziabad

दो दिन में 600 आवेदकों को पासपोर्ट मिलने का रास्ता हुआ साफ

दो दिन में 600 आवेदकों को पासपोर्ट मिलने का रास्ता हुआ साफ -कई माह

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 21 Oct 2024 07:53 PM
share Share

दो दिन में 600 आवेदकों को पासपोर्ट मिलने का रास्ता हुआ साफ -कई माह से लंबित पड़ी हुई थी फाइल, विभाग के नोटिस के बाद ली सुध

-विशेष अभियान के तरह किया जा रहा है लंबित फाइलों का निस्तारण

गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। आवेदन करने के बाद पिछले कई माह से पासपोर्ट पाने का इंतजार कर रहे 600 आवेदकों को राहत मिली है। इन आवेदकों को पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ हुआ है। इन सभी ने एक जनवरी से 30 जून 2024 के बीच आवेदन किया था और किसी न किसी खानी के चलते इनकी फाइल लंबित थी। आवेदकों के यह राहत विभाग में चल रहे विशेष अभियान के तहत मिल रही है।

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों को पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। यहां से रोजाना 18सौ से ज्यादा आवेदकों को आवेदन जमा करने की तारीख दी जाती है। कई बार आवेदक फार्म तो जमा कर देते हैं लेकिन किसी न किसी खामी के कारण उनकी फाइल रुक जाती है। आवेदक इस पर ध्यान नहीं देता और उसकी फाइल विभाग में लंबित पड़ी रहती है। इसके साथ ही कई बार आवेदक दस्तावेजों में इतना उलझ जाता है कि उसे समझ ही नहीं आता कि वह क्या रहे। ऐसी लंबित फाइलों और परेशान आवेदकों की सुविधा के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट विभाग में विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान में उन आवेदकों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने पासपोर्ट व पीसीसी के लिए एक जनवरी 2024 से 30 जून 2024 की अवधि के बीच आवेदन किया था लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल अभी तक लंबित है। ऐसे आवेदक बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे की बीच हापुड़ चुंगी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचकर फाइल का निस्तारण करा सकते हैं। शुक्रवार या राजपत्रित अवकाश के दिन यह सुविधा नहीं मिलेगी।

दो दिनों में पहुंचे 600 से ज्यादा आवेदक

इस अभियान की शुरूआत गुरुवार को हुई थी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अभियान नहीं चला। गुरुवार को पहले दिन 300 आवेदक इस अभियान में पहुंचे। वहीं सोमवार को भी 300 से ज्यादा आवेदक पहुंचे। इन सभी आवेदकों की फाइलों की जांच के बाद उनका निपटारा किया गया। अब इनको पासपोर्ट मिलने की उम्मीद जागी। विभागीय अधिकारियों की माने तो जिनके दस्तावेजों में कमी थी उनको दुरुस्त कराया गया है। कुछ आवेदकों की फाइल को बंद करने के बाद दोबारा आवेदन करने की सलाह दी गई है। इन आवेदकों ने अपना आवेदन ही गलत तरीके से भर दिया था।

पोर्टल खुलते ही अपॉइंटमेंट फुल

पासपोर्ट विभाग में इन दिनों नए सोफ्टवेयर के अपडेट पर कार्य किया जा रहा है। इसी कारण शनिवार और रविवार को वेबसाइट धीमी चलती रही। रविवार को तो साइट बंद रही। सोमवार सुबह छह बजे पोर्टल खुलने के बाद तेजी से अपॉइंटमेंट बुकिंग हुई। सामान्य प्रक्रिया में पहले आठ नवंबर की तारीख मिल रही थी लेकिन दो घंटे बाद ही यह 14 नवंबर पर पहुंच गए। वहीं तत्काल सेवा में भी पहले 25 अक्तूबर की डेट मिल रही थी लेकिन शाम तक यह 30 अक्तूबर पर पहुंच गई।

आवेदकों की सुविधा के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। दो दिनों में इसके काफी बेहतर परिणाम निकलने हैं। इसमें 600 आवेदकों की फाइलों का निस्तारण किया गया है। लोगों से अपील है कि फार्म जमा करते समय नियमों का पालन करेंगे तो पासपोर्ट फाइल नहीं रुकेगी।

--अनुज स्वरूप, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें