Hindi NewsNcr NewsGhaziabad News60-Year-Old Halwai Vijay Tiwari Goes Missing in Loni Police Launch Investigation
बुजुर्ग का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा
लोनी के निशांत एंक्लेव कॉलोनी से 60 वर्षीय हलवाई विजय तिवारी रविवार को लापता हो गए। उनकी पत्नी ने बताया कि वह न तो काम पर पहुंचे और न ही घर लौटे। उनके पास 50 हजार रुपये थे। सुराग नहीं मिलने पर पत्नी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 19 Nov 2024 09:26 PM
लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाने की निशांत एंक्लेव कॉलोनी से रविवार दोपहर करीब तीन बजे डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी जाने के निकला 60 वर्षीय हलवाई विजय तिवारी रास्ते से लापता हो गए थे। उनकी पत्नी सुमन तिवारी ने बताया कि न ही वह काम पर पहुंचे और ना ही घर लौटे हैं। उनके पास 50 हजार रुपये भी थे। सुराग नहीं लगने पर सुमन तिवारी ने ट्रॉनिका सिटी थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।