एकेटीयू के दीक्षांत समारोह में काईट कॉलेज के चार छात्रों को स्वर्ण पदक सहित 12 को मिला पुरस्कार
मुरादनगर, संवाददाता। एकेटीयू के 22 वें दीक्षांत समारोह में काईट कॉलेज के 12 छात्रों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया गया। स्वर्ण पदक पाने वाले...
मुरादनगर,संवाददाता। एकेटीयू के 22 वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित काईट कॉलेज के 12 छात्रों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया गया। लखनऊ में एकेटीयू के 22 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आन्नदीबेन पटेल ,तकनीकि शिक्षा ,उपभोक्ता संरक्ष्ज्ञण ,बाट एवं माप मंत्री आशीष पटेल ने भाग लिया। दीक्षांत समारोह में काईट कॉलेज के छात्र आर्ची मित्तल ,अनन्या रैना ,शुभांगिनी अग्रवाल ,काजल त्यागी को स्वर्ण पदक ,सजल गुप्ता ,श्रुति जायसवाल ,कोपल कुमार ,अर्पिता वैश ,राहुल यादव को रजत पदक,रक्षित श्रीवास्तव ,नेहा ,सिद्वि गुप्ता का कांस्य पदक से नवाजा गया। इसके अलावा राज्यपाल ने श्रुति सिंह को कमल रानी वरुण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज की महानिदेशक प्रीति बजाज ,सयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल ,अनुप श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण पदक के पाने वाले छात्र को 50 हजार ,रजत पदक पाने वाले छात्र को 40 हजार व कांस्य पदक पाने वाले छात्र को तीस हजार रुपए नकद दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।