Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबाद13 family stacked for one hour after fire at parking

पार्किंग में आग से एक घंटे फंसे रहे 13 परिवार

राजनगर में बुधवार रात एक दो मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से 13 परिवार फंस गए। भूतल की पार्किंग में आधा दर्जन गाड़ियों और बिजली तारों से आग फैलकर दूसरी मंजिल के फ्लैट तक पहुंच गई। आग की लपटों और धुएं...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादThu, 26 April 2018 07:46 PM
share Share

राजनगर में बुधवार रात एक दो मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से 13 परिवार फंस गए। भूतल की पार्किंग में आधा दर्जन गाड़ियों और बिजली तारों से आग फैलकर दूसरी मंजिल के फ्लैट तक पहुंच गई। आग की लपटों और धुएं में फंसे कई लोगों ने सीढ़ियों से नीचे भागकर अपनी जान बचाई तो कई परिवारों ने तीसरी मंजिल पर छत पर जाकर जान बचाई। अग्निशमन की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद फंसे परिवार को आग बुझाकर नीचे उतारा।

राजनगर सेक्टर 9/215 में सत्यदीप रेजीडेंसी में बुधवार रात 11:15 बजे यह अग्निकांड हुआ। इस दो मंजिला अपार्टमेंट में 16 फ्लैट हैं, जिसमें 13 फ्लैटों में परिवार रहते हैं। अपार्टमेंट की भूतल पर गाड़ियों की पार्किंग है। पार्किंग में ही सभी अपार्टमेंट के बिजली मीटर लगे हैं। रात करीब 11:15 बजे सभी आईपीएल मैच देख रहे थे। तभी भूतल से आग की लपटें उठने पर लोगों को इसका पता चला। अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बीएमडब्ल्यू समेत करीब आठ वाहन खाक हो गए। कविनगर थाने में पीड़ित परिवारों ने शिकायत की है।

मीटर से महंगी कारों में आग फैली

अपार्टमेंट के गेट पर ट्रांसफार्मर से मीटरों में लाइन आ रही है। भूतल के एक फ्लैट में रहने वाले युवक ने बताया कि एक मीटर में शार्ट सर्किट होने के बाद पार्किंग में खड़ी कारों में आग फैलने लगी। बीएमडब्ल्यू कार से फैली आग एक के बाद दो होंडा सिटी, एक आई-10 कार, चार स्कूटी और एक मोटरसाइकिल व साइकिल तक फैल गई। गाड़ियों और बिजली तारों की आग तेज आवाज के साथ दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। अपार्टमेंट के लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। पहली मंजिल पर रह रहे परिवारों ने सीढ़ियों से नीचे भागकर जान बचाई तो ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शेखर परिवार और कई बुजुर्ग छत पर चले गए।

चार दमकल ने 15 चक्कर लगाए

अग्निशमन अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि 11:15 बजे आग की सूचना पर चार गाड़ियों को भेजा गया। भूतल पर गाड़ियों की आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी ऊपरी मंजिल के तीन फ्लैटों में आग पर काबू पाया। फिर सीढ़ियों के रास्ते छत पर फंसे परिवारों को नीचे उतारा। प्रथम तल पर दवा कारोबारी नीरज गर्ग का दो फ्लैट है। उनकी पत्नी सीमा गर्ग ने बताया कि उनकी बीएमडब्ल्यू और आई-10 कार जलकर खाक हो गई। फ्लैटों में भी नुकसान है। बिजली निगम मेरठ में एक्सईएन राजेश बालियान और हर्ष गुरेजा की दो होंडा सिटी जल गई तो दूसरी मंजिल पर शिक्षिका अंजना शेखर के घर में तीन एसी, वाशिंग मशीन समेत सारा फर्नीचर जल गया।

बिजलीकर्मी मिलते तो आग थम जाती

फ्लैट के लोगों का कहना है कि एक तो अग्निशमन विभाग की गाड़ियां करीब आधे घंटे बाद पहुंची। कुछ लोग राजनगर बिजली घर गए। वहां रात में कोई कर्मचारी नहीं मिला, इससे समय रहते अपार्टमेंट की बिजली नहीं काटी जा सकी। इससे आग की लपटें फैलती गई और ज्यादा नुकसान हो गया। करीब दो घंटे बाद दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें