किरानामंडी में मिला 10 कुंटल मिलावटी मसाला, सील
आपके किचन में इस्तेमाल हो रहा मसाला मिलावटी तो नहीं, जो आपकी सेहत बिगाड़ दे। खाद्य एवं औषधि विभाग ने बुधवार को किराना मंडी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 10 कुतंल मिलावटी मसाला बरामद किया। इस...
आपके किचन में इस्तेमाल हो रहा मसाला मिलावटी तो नहीं, जो आपकी सेहत बिगाड़ दे। खाद्य एवं औषधि विभाग ने बुधवार को किराना मंडी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 10 कुतंल मिलावटी मसाला बरामद किया। इस दौरान भारी मात्रा में मिलावटी लाल मिर्च और हल्दी पाउडर बरामद हुआ है। इसके अलावा मिलावट के लिए रखा गया केमिकल वाला रंग भी मौके से मिला है। विभाग ने लाल मिर्च और हल्दी पाउडर को सील कर जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के अभिहीत अधिकारी अजय जायसवाल ने बताया कि किराना मंडी में दो ग्राइंडरों के यहां मसालों में मिलावट की सूचना मिली थी। इसके आधार पर मुख्य खाद्य निरीक्षक मनोज तोमर, कृष्ण गोपाल यादव कई निरीक्षकों के साथ महावीर ग्राइंडर के यहां पहुंचे, जहां मसाला पीसने का काम होता है। यहां करीब 10 कुंतल लाल मिर्च और हल्दी पाउडर रखा था, जो बाजार में सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही मिर्च और हल्दी पाउडर में मिलाने के लिए केमिकल वाला रंग बरामद किया गया। खाद्य और औषधि विभाग ने सारा माल सील कर दिया। इसके बाद टीम मामा ग्राउंडर के यहां पहुंची। यहां मिलावट वाला सारा मसाला टीम के पहुंचने से पहले हटा दिया गया था, लेकिन मसालों में मिलाने के लिए रखा रंग मिल गया। टीम ने रंग अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद लाल मिर्च के तीन, हल्दी पाउडर के दो और केमिकल वाले रंग का एक नमूना लिया, इसे जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मोदीनगर में भी हुई कार्रवाई विभाग ने सूचना के आधार पर मोदीनगर के एक तेल मिल पर छापेमारी की कार्रवाई की। अजय जायसवाल ने बताया कि तेल में मिलावट की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। तेल के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। एमएमजी अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि केमिकल रंग वाले खाद्य पदार्थ खाने से पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है और पेट संबंधी बीमारी हो सकती है। लंबे समय तक सेवन करने से कैंसर तक होने की संभावना रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।