Hindi NewsNcr NewsGhaziabad Newsअंतिम सोमवार में दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अंतिम सोमवार में दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ रही। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, उनके भाई और कुछ राजनेताओं ने भी पूजा की। मंदिर में जलाभिषेक के लिए रास्ते बंद रहे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 19 Aug 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। सावन के पांचवे और आखिरी सोमवार को भगवान दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिए मंदिर में शिवभक्तों की लंबी कतारें लगी। अंतिम सोमवार को पांच संयोग बनने की वजह से पूजा-अर्चना का खास महत्व रहा। मंदिर में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और उनके बड़े भाई दिनेश रैना के साथ कुछ राजनेताओं ने महादेव की पूजा की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सावन के अंतिम सोमवार, पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर्व पर सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भक्तों की भीड उमड़ पडी। भगवान की पूजा-अर्चना को मंदिर में रविवार की रात्रि 10 बजे से ही भक्तों की भीड़ लग गई। भीड के चलते महंत नारायण गिरी महाराज ने भगवान दूधेश्वर और सत्यनारायण की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए रात्रि 12 बजे से खोल दिए। मंदिर परिसर भगवान दूधेश्वर व सत्यनारायण के जयकारों से गूंज उठा। प्रातः चार बजे श्रृंगार व आरती के लिए मंदिर के कपाट बंद हुए। भगवान का भव्य श्रृंगार हुआ। प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरीशानंद गिरी महाराज ने धूप-आरती की व भगवान को भोग लगाया। इसके बाद फिर से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों ने भगवान शिव, भगवान सत्यनारायण, भगवान राम, भगवान कृष्ण, गणेश जी व मंदिर में विराजमान सिद्ध गुरू मूर्तियों को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, उनके बडे भाई दिनेश रैना, कई बडे उद्योगपतियों, जज, वकील, व्यापारियों व नेताओं ने भी पूजा-अर्चना की। महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव व भगवान सत्यनारायण की कृपा एक साथ प्राप्त करने का ऐसा दुर्लभ संयोग बरसों बाद बना है। महाराज ने कहा कि पूरे सावन मास में मंदिर की व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान देने पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, महापौर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के अलावा स्वयंसेवक व सेवादारों का आभार जाता है।

आधा किलोमीटर चलकर मंदिर पहुंचे शिवभक्त

दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर गौशाला पुलिस चौकी से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बंद रहे। शिवभक्तों को आधा किलोमीटर चलकर ही मंदिर तक जाने के लिए पैदल ही जाना पड़ा। इसी तरह जस्सीपुरा मोड पर पुलिस द्वारा बेरिकेंडिंग की गई थी। इसकी वजह से हल्के वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों का मंदिर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहा। महिला अस्पताल के आगे भी बेरिकेडिंग लगाई गई थी। ताकि अस्पताल कोई दोपहिया चालक मंदिर की ओर न जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें