Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादnamo bharat expansion train will run till hapur bulandshahr khurja lakhs will benefit

नमो भारत का होगा विस्तार, हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा तक चलेगी ट्रेन; लाखों लोगों को फायदा

एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरआरटीएस कॉरिडोर का विस्तार गाजियाबाद से होगा। आने वाले कुछ साल में गाजियाबाद से हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा तक नमो भारत रैपिड रेल चलेगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 15 Aug 2024 02:58 AM
share Share

रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर का विस्तार गाजियाबाद से होगा। इससे तरक्की के द्वार खुलेंगे। आने वाले कुछ साल में गाजियाबाद से हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा तक नमो भारत ट्रेन चलेगी। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड विभिन्न योजना पर काम कर रहा। इस तरह यातायात के साधनों में परिवर्तन आएगा।

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की योजना भी लाया है। इसके दो फेज हैं। पहला फेज वर्ष 2001 से 11 और दूसरा फेज वर्ष 2011 से 21 तैयार किया गया। केंद्र सरकार पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका है। सेंकड फेज में गाजियाबाद-मेरठ, गाजियाबाद-हापुड़, गाजियाबाद- खुर्जा, शाहदरा- शामली, सोनीपत-पानीपत, गुरुग्राम- रेवाड़ी, बरार स्कावयर-दिल्ली कैंट और बल्लभगढ़-पलवल शहर शामिल किए गए। फिलहाल गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मोदीनगर तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन चलने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिल रही है।

वर्ष 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन चलने लगेगी। वहीं गाजियाबाद से हापुड़, खुर्जा और बुलंदशहर से ट्रेन चलने पर बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन इस परियोजना के लिए फंड चुनौती बन सकता है क्योंकि पहले गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही दूसरी योजनाओं पर काम शुरू होगा।

नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक चलेगी

नमो भारत गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। गाजियाबाद से जेवर तक इस कॉरिडोर की लंबाई 72.44 किलोमीटर होगी। इसमें 11 स्टेशन आरआरटीएस के होंगे। योजना पर 20,637 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मोदीनगर तक किया जा रहा है। मोदीनगर से आगे मेरठ दक्षिण स्टेशन तक भी जल्दी ट्रेन के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

दिल्ली तक जल्द दौड़ाने की तैयारी

दिल्ली और मेरठ में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का परिचालन वर्ष 2025 तक शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक भी नमो भारत ट्रेन के चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

नोएडा से साहिबाबाद समेत जनपद में मेट्रो का विस्तार होगा

गाजियाबाद का विस्तार होने से जनपद में मेट्रो का भी विस्तार होगा। नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो फेज तीन प्रोजेक्ट पाइप लाइन में चल रहा है। लेकिन आगामी 23 वर्षों के दौरान कई नए रूट पर भी मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। वहीं, एनसीआर ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी तैयार होगा। वर्ष 2047 तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र का कई गुना विस्तार हो जाएगा। साथ ही जनपद की आबादी भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क मार्ग के साथ मेट्रो का भी विस्तार किया जाने की जरूरत पड़ेगी।

वर्तमान में जीडीए का नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो फेज तीन प्रोजेक्ट पाइप लाइन में चल रहा है। इसकी डीपीआर शासन को भी भेजी जा चुकी है। वहां से अनुमति मिलते ही इस रूट पर काम होना शुरू हो जाएगा। 5.017 किलोमीटर लंबे इस रूट पर पांच मेट्रो स्टेशन होंगे जबकि इसकी लागत 1873.31 करोड़ रुपये आएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र का विस्तार होने से अन्य मेट्रो रूटों की जरूरत बढ़ेगी। इसके लिए मेट्रो का विस्तार किया जा सकता है। ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधां मिल सके। अभी सिर्फ एक छोर से ही मेट्रो का संचालन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें