गाजियाबाद को 15 जोन में बांटने की तैयारी, GDA बना रहा यह प्लान; 130 हेक्टेयर जमीन का बदलेगा लैंड यूज
गाजियाबाद के जीडीए क्षेत्र में 15 जोन बनाकर विकास को रफ्तार देने की तैयारी है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र 8 जोन में बंटा हुआ है। नए जोन बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही। जल्द ही सलाहकार नियुक्त होगा। इससे शहर में विकास कार्य कराने में आसानी हो सकेगी।

गाजियाबाद के जीडीए क्षेत्र में 15 जोन बनाकर विकास को रफ्तार देने की तैयारी है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र 8 जोन में बंटा हुआ है। नए जोन बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही। जल्द ही सलाहकार नियुक्त होगा। इससे शहर में विकास कार्य कराने में आसानी हो सकेगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का वर्तमान दायरा 184 गांवों की 3,889 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है। इसे प्राधिकरण ने 8 जोन में विभाजित कर रखा है। जहां इंजीनियरिंग, संपत्ति से लेकर प्रवर्तन तक की अलग-अलग टीमें हैं। सभी अपने क्षेत्र का विकास कार्य, देखरेख और रखरखाव करती हैं। जीडीए के नए मास्टर प्लान 2031 में प्राधिकरण का दायरा बढ़कर 12 हजार हेक्टेयर हो जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण के जोन भी बढ़ाए जाएंगे। इसको लेकर जीडीए ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
पिछले दिनों बोर्ड बैठक में 15 जोन में विभाजित करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया। साथ ही, प्राधिकरण ने सलाहकार नियुक्त करने की फाइल भी चला दी। माना जा रहा है कि एक दो माह में उसे नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। सलाहकार नियुक्त होने के बाद प्राधिकरण के कुल क्षेत्र को 8 जोन की जगह 15 जोन में बांटने का कार्य करेगा, जिसमें सर्वे कर जीडीए के सभी जोन विभाजित होंगे। इन्हें नए सिरे से विकसित करने की योजना तैयार होगी।
जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि जिले में नया मास्टर प्लान लागू होने और प्राधिकरण क्षेत्र 15 जोन में विभाजित होने से विकास से जुड़ीं कई नई योजना आएंगी।
130 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग बदलेगा
नए मास्टर प्लान 2031 के लागू होने से गाजियाबाद, डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी क्षेत्र में करीब 130 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग बदल जाएगा। इसमें गाजियाबाद, डासना में 50 हेक्टेयर, मोदीनगर, मुरादनगर में 60 हेक्टेयर, लोनी में 20 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग बदलकर आवासीय, व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र हो जाएगा, जिसके बाद यह योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा सकेगा।
राजेश कुमार सिंह, सचिव, जीडीए ने कहा, ''जीडीए क्षेत्र को 15 जोन में विभाजित कर विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सलाहकार की नियुक्त कर दी जाएगी।''