Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad: Two maids arrested in nursery class girl molestation case in school van

गाजियाबाद : स्कूल वैन में बच्ची से गंदी हरकत मामले में ड्राइवर के बाद 2 आया भी गिरफ्तार, क्या है वजह

गाजियाबाद में नर्सरी क्लास की बच्ची से स्कूल वैन में गंदी हरकत करने के मामले में स्कूल की दो आया को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों वैन में बच्चों के स्कूल जाते और आते वक्त साथ होती थीं।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 29 Sep 2024 01:30 PM
share Share

गाजियाबाद में नर्सरी क्लास की बच्ची से स्कूल वैन में कथित तौर पर गंदी हरकत करने के मामले में स्कूल की दो आया को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आया वैन में बच्चों के स्कूल जाते और आते वक्त साथ होती थीं।

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान जानकारी मिली कि बच्ची के साथ जब वैन में गलत हरकत की जाती थी तो ज्योति और प्रभा नाम की दो आया वैन में होती थीं। इस बारे में बच्ची ने उन दोनों को बताया था, लेकिन उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। बच्ची ने पुलिस को बताया कि दोनों आंटी ‘ऐसा कुछ नहीं होता है’ बोलकर शांत करा देती थीं। 

पुलिस के अनुसार, ऐसे में संभावना है कि दोनों महिलाएं आरोपी ड्राइवर को बचाने का प्रयास कर रही थीं। साथ ही इस बारे में जानकारी होने के बाद भी उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था। बता दें कि इस मामले में बच्ची के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार किया था।

छात्रा को अगवा करने में महिला सहित 4 दबोचे

वहीं, लोनी के अंकुर विहार थाने की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा का अपहरण करने के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला और तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि अंकुर विहार थाने की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। 6 सितंबर को वह अपने छोटे भाई को ट्यूशन छोड़ने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की, लेकिन 23 सितंबर को छात्रा स्वयं घर लौट गई। उसने बताया कि कुछ लोग उसे अगवा कर ले गए थे और जबरन बंधक बनाकर रखा था। वह किसी तरह उनके चंगुल से निकली  आई है। 

एसीपी ने बताया कि छात्रा के स्कूल में साफ-सफाई का काम करने वाली रेनू और मिंटू ने छह सितंबर की शाम छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर बुला लिया और 14-15 दिनों तक रेनू ने उसे अपने घर में ही रखा। इसके बाद दिल्ली में अपने साथी इरफान और कैफ को सौंप दिया। कैफ ने फरीदाबाद में एक स्थान पर उसे बंधक बनाकर रखा, लेकिन 23 सितंबर को छात्रा मौका देखकर वहां से भाग निकली। एसीपी ने बताया कि रेनू, मिंटू, कैफ और इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्रा के पिता से फिरौती वसूलने की फिराक में थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें