Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad shopping complex spa centre sex racket busted

गाजियाबाद के शॉपिंग सेंटर में 9 लड़कियों का बिक रहा था जिस्म, पति-पत्नी साथ चला रहे थे धंधा

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर स्पा और थेरेपी सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 20 Jan 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के शॉपिंग सेंटर में 9 लड़कियों का बिक रहा था जिस्म, पति-पत्नी साथ चला रहे थे धंधा

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर स्पा और थेरेपी सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम हुई कार्रवाई में 9 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।

वैशाली सेक्टर-चार के श्रीराम प्लाजा में स्पा सेंटर और थेरेपी सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार कराया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने रविवार शाम पुलिस टीम के साथ माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर और गोल्डन थेरेपी सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस ने महिला संचालिका और उसके पति कुलदीप निवासी विवेक विहार, दिल्ली और विक्की सोवती निवासी पूर्वी रोहताश नगर, शाहदरा के अलावा चार ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दोनों सेंटर पर गलत काम के लिए जबरन बुलाई गई 9 महिलाओं का रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू कराई गई महिलाओं से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे नौकरी के लिए आई थीं। रिसेप्शनिस्ट की नौकरी देने के नाम पर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए और फिर ब्लैकमेल कर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा।

पुलिस की जांच में पता चला है कि देह व्यापार कराने वाले संचालक और मैनेजर ग्राहकों को महिलाओं और युवतियों के फोटो भेजते थे और फिर सौदा तय होने पर ग्राहक को अपने ठिकाने पर बुलाने के बाद देह व्यापार कराया जाता था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस की जांच में इन महिलाओं के बयान भी पुलिस ने दर्ज कराए हैं। इनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

पत्नी के साथ चला रहा था देह व्यापार

ट्रांस हिंडन एरिया आए दिन देह व्यापार के ठिकानों पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया जा रहा है। इसके बावजूद इन पर लगाम नहीं लग रही है। चंद रोज पूर्व भी पुलिस ने इंदिरापुरम क्षेत्र में देह व्यापार का पर्दाफाश किया था। इससे अलावा शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, खोड़ा व अन्य स्थानों पर भी कई बार देह व्यापार का कार्य पकड़ा जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि माउंटेन स्पा एंड थैरेपी सेंटर का संचालक कुलदीप अशिक्षित है। वह दसवीं पास पत्नी के साथ कई माह से देह व्यापार का गलत काम कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें